कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु संपूर्ण जिले में नियमित सेनेटाईजेशन एवं फॉंगिंग कार्य किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में आज नगरपालिका होशंगाबाद द्वारा शहर के वार्ड नं. 16, 12, 14 में सतपुड़ा रिजर्व, साई हेवन सिटी, हिलवी होम कॉलोनी, नंदन ढाबा, वार्ड क्रं 1,20,6 में थाना प्रांगण नरसिंह गली, जैन मंदिर वाला क्षेत्र, सराफा चौक, वार्ड नं 4, रामगंज में मोहल्ला जाटव, वार्ड नं 3,26 में बीटीआई, बसंत टॉकीज के पास, ताराहाता देना बैंक, वार्ड नं 5,9 में राठौर गली वाला क्षेत्र, विवेकानंद घाट वाली गलियां, गुप्ता नर्सिंग होम, वार्ड नं 7, एलआईसी आफिस नलकूप कालोनी माता मंदिर, सदर बाजार क्षेत्र, वार्ड नं 16,17 में नारायण नगर, पीली खंती, मालवी अस्पताल वाला क्षेत्र, वार्ड नं 10,11 में हर्णे कालोनी, मदरसा वाला क्षेत्र, वार्ड नं 25 फेफरताल, तालाब वाला क्षेत्र, वार्ड नं 32 में सफाई कार्य, वार्ड नं 23 गोपालकुंज मारूति नगर इत्यादि में स्प्रे पंप द्वारा सेनेटाइजेशन किया गया, साथ ही नगर पालिका द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला न्यायालय, कमिश्नर कार्यालय, ई-दक्ष केन्द्र, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्त बैंक, बाजार, पुलिस थाना, पुलिस लाईन, चैक नाको, जिला चिकित्सालय, एम्बुलेंस, शव वाहन, पोस्ट आफिस, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य क्षेत्रों में प्रतिदिन सेनेटाइजेशन एवं फागिंग कार्य किया जा रहा है।
नगरपालिका होशंगाबाद द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है सेनेटाइजेशन एवं फॉगिंग कार्य
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags