प्रतिदिन 40 हजार भोजन पैकेट 5 हजार खाद्य सामग्री पैकेट का निगम कर रहा है वितरण
शहर में कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों को भोजन कराने के लिए नगर निगम प्रतिदिन सुबह 20 हजार पैकेट और शाम को 20 हजार पैकेट भोजन का वितरण कर रहा है ।वही नगर निगम प्रतिदिन लगभग 5 हजार पैकेट सुखी खाद्य सामग्री का वितरण भी विभिन्न बस्तियों में कर रहा है। नगर निगम द्वारा इसके लिए शहर में कई स्थानों पर भोजन पैकेट तैयार करने का काम किया जा रहा है। वही खाद्य सामग्री के पैकेट बनाने का काम मुंबई हॉस्पिटल चौराहे के पास स्थित ओ मिनी गार्डन में किया जा रहा है। उक्त व्यवस्था के प्रभारी निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि अब तक नगर निगम को कोई भी खाद्य सामग्री नहीं खरीदनी पड़ी है । इंदौर के दानदाता बड़ी बड़ी मात्रा में आलू प्याज दाल चावल शक्कर आटा हल्दी धनिया तेल और अन्य सामग्री भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सामग्री का वितरण एनजीओ जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के कर्मचारियों के माध्यम से किया जा रहा है ।