शहर में आज कोहेफिजा पुलिस द्वारा नगर निगम के कचरा ढोने-उठाने वाले वाहन की सूचना प्राप्त हुई थी। कोहेफ़िज़ा पुलिस द्वारा तोप तिराहा लालघाटी पर संबंधित वाहन की जांच कर 3 बोरियों में भरकर करीब 500 से अधिक कच्ची शराब से भरे पाउच रखे पाए गए। जिनमें प्रत्येक पाऊच में करीब 150 एमएल अवैध कच्ची शराब पाई गयी जिसे जब्त किया गया है।
अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते पाये गये वाहन चालक सोनू जटालिया सहित शंकर सिरमोलिया और बंटी पटोलिया तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) एक्साइज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों के कब्जे से कुल 81 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पाई गई है, जो कि भोपाल नगर निगम कचरा वाहन से अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया की वह अवैध शराब गोदरमऊ में किसी महिला से प्राप्त कर लाये थे। पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।