Type Here to Get Search Results !

मुरैना में लॉकडाउन में आचार्य आनंद क्लब की सराहनीय जन-सेवा

मुरैना में आचार्य आनंद क्लब ने देश में कोरोना की दस्तक होते ही टीम बनाकर इसके फैलाव की रोकथाम के लिये प्रयास शुरू कर दिये थे। अम्बाह नगर में सर्वप्रथम मास्क निर्माण और वितरण का कार्य इस क्लब द्वारा ही शुरू किया गया। सबसे पहले जरूरतमंदों को सूखी खाद्य सामग्री का वितरण भी क्लब द्वारा ही प्रारंभ किया गया।


आचार्य आनंद क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुधीर आचार्य ने लॉकडाउन के दौरान स्वयं ही सिलाई मशीन पर घर में ही मास्क बनाना आरंभ किया और क्षेत्रवासियों के लिये मास्क की कमी नहीं आने दी। इन्होंने स्कूली बच्चों को भी मास्क बनाने की विधि बताई। इसका लाभ यह हुआ कि अनेक जगह मास्क का निर्माण आरंभ हो गया, जिससे लोगों को सुलभ तरीके से मास्क मिलने लगे। 


आचार्य आनंद क्लब ने शिक्षा किट्स भी तैयार की है। इसमें बच्चों के लिये ड्राइंग-बॉक्स रबड़, पैंसिल, कटर और पहाड़े सहित कुछ शिक्षाप्रद कहानी की पुस्तकें बच्चों को दी जा रही है। इससे बच्चे लॉकडाउन अवधि में पुस्तकों से घर पर रहकर भी ज्ञान अर्जित कर कर रहे है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.