कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं के लिये माना आभार
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज पूर्व मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने मुलाकात की। श्री सिलावट ने मौजूदा कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में की जा रही व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री से इंदौर के लिए अतिरिक्त पीपीई किट्स एवं आरटी पीसीआर उपलब्ध कराने तथा डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य अमले की सुरक्षा तथा अतिरिक्त एम्बुलेंस की मांग की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में लगने वाली हर सामग्री तुरंत उपलब्ध काराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संकट में ड्यूटी कर रहे अमले पर हमला करने वालों के विरुद्ध रासुका जैसे कड़े कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।