मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिताश्री आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने कहा कि धर्म, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति के पक्षधर स्वर्गीय बिष्ट की जीवनशैली का व्यापक प्रभाव परिवार के साथ ही आमजन पर भी रहा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टेलीफोन पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को सांत्वना दी। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।