शाजापुर कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण फैली महामारी और संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के आव्हान पर जिले के शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन के वेतन के रूप में अब तक 19 लाख 86 हजार 8 सौ 31 रुपये की राशि शासकीय कोषालय के माध्यम से जमा कराई है। इसी तरह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित ने भी अपने 120 कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के रूप में 2 लाख 45 हजार 115 रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार हरसोला ने कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत को सौंपा है।
मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक 22 लाख 31 हजार 946 रूपये जमा
Thursday, April 09, 2020
0
Tags