मंडला जिले के 7 मजदूरों को मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना 2020 के अंतर्गत एक हजार रूपये के मान से कुल 7 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 7 ऐसे मजदूर जो वर्तमान में प्रदेश के बाहर हैं, को मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना 2020 के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराने के लिए मैप आईटी से प्राप्त डाटा, मोबाईल नंबरों की लोकेशन अनुसार जिले के संबंधित मजदूरों का बैंक खाता नंबर सहित अन्य जानकारियों का सत्यापन महाप्रबंधक अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक शाखा मंडला द्वारा कराया गया। सत्यापन के आधार पर संदीप सोनीलाल सोनवानी बिसौरा निवास, प्रकाश धनेश्वर प्रसाद भीमडोंगरी बिछिया, सुधीर विजयकांत तिवारी बिरसा बिछिया, शिवचरण सुनील कुमार मैनपुरी बिछिया, प्रमोद छोटेलाल विश्वकर्मा सतना, राजेन्द्र संतोष झारिया अंजनिया एवं पंकज हीरालाल आयाम सलवाह घुघरी को एक-एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मांग संख्या 58 मुख्य शीर्ष 2245 योजना शीर्ष 5504 के तहत विकलनीय होगी।
मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना के तहत 7 प्रवासी मजदूरों को मिली आर्थिक सहायता
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags