मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कोरोना से निपटने में सहायता के लिए कुल 58 लाख रुपए के चैक सहायता कोष के लिए भेंट किये।
सागर ग्रुप की ओर से चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को 51 लाख तथा गैलेक्सी ग्रुप के चेयरमैन श्री सुशील कुमार केडिया ने एक लाख का चैक भेंट किया। कलार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एल.एन. मालवीय एवं श्री राजाराम शिवहरे ने 5 लाख और प्रीत मिलन सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष ने एक लाख का चैक भेंट किया गया।