आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले की बाँधवगढ़ तहसील के ग्राम मरदरी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में बिजली के मेन्टेनेन्स के कार्य में लगे 4 युवकों की मृत्यु होने पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता और घायल युवकों के उचित उपचार के संबंध में निर्देश दिये हैं।
जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को अंत्येष्टि के लिये 5-5 हजार रुपये और आर.बी.सी. के प्रावधान के तहत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।