कृषक कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने प्रभार के जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग की जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को यदि इसके लक्षण दिखाई देते हैं, तो वह तत्काल चिकित्सीय परामर्श लेकर स्वयं, अपने परिवार और समाज को इस संक्रमण से बचाने में अपना योगदान दे। श्री पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी को जनता के समुचित सहयोग से ही पराजित किया जायेगा।
श्री पटेल ने कहा कि जबलपुर को सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। शहर में कोरोना परीक्षण के लिये लैब की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। पीपीई किट्स की कमी नहीं है। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हम शीघ्र ही इस बीमारी को काबु में कर लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ित भी जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।