लॉकडाऊन की अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किए जाने के कारण जो परिवार अपने निवास से अन्यत्र रूके हुए हैं अथवा अन्य बेघर, बेसहारा व्यक्तियों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा 580 क्विंटल चावल का पुर्नआवंटन जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग मंडला को 80 क्विंटल, घुघरी को 100 क्विंटल, बिछिया को 150 क्विंटल, नैनपुर को 100 क्विंटल एवं निवास अनुविभाग कोलॉकडाऊन की अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किए जाने के कारण जो परिवार अपने निवास से अन्यत्र रूके हुए हैं अथवा 150 क्विंटल चावल का पुर्नआवंटन किया गया है। निर्देश में कहा गया है कि स्थानीय संस्था (ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय) से मांग प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुर्नआवंटित मात्रा में से स्थानीय निकायों को चावल उपलब्ध करा सकेंगे। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा स्वीकृत मात्रा में स्थानीय निकाय हेतु चावल का भण्डारण संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान में करावेंगे, जहाँ से स्थानीय निकाय के नोडल अधिकारी खाद्यान्न प्राप्त कर प्राप्ति एवं वितरण के नियमानुसार अभिलेख संधारित करेंगे। जारी पुर्नआवंटन अपर्याप्त होने पर अतिरिक्त आवंटन की मांग की जा सकेगी।
मंडला बेसहारा व्यक्तियों के भोजन के लिए 580 क्विंटल चावल पुनरआवंटित
Friday, April 03, 2020
0
Tags