जैन समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय-----
6 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा। समाज के सभी लोग लॉकडाऊन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही उत्सव मनायेंगे। यह निर्णय कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में जैन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा लिया गया।
बैठक में कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाऊन का पालन करना आवश्यक है। अतः ऐसे कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किये जायें जिसमें लोग एकत्रित हों। कलेक्टर के आव्हान पर सभी लोगों ने अपने-अपने घरों पर ही महावीर जयंती मनाने का निर्णय लिया। कलेक्टर ने अपील की कि सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं बाहरी लोगों के संपर्क में न आयें। जैन समाज द्वारा किए जाने वाला जिला चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किया जायेगा।