Type Here to Get Search Results !

मनरेगा में सवा 7 लाख श्रमिकों को मिल रहा है रोजगार

एक सप्ताह में 3 हजार नई पंचायतों में प्रारंभ हुए नवीन कार्य------


प्रदेश में महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत 22 हजार 226 पंचायतों में 97 हजार 363 रोजगार मूलक कार्य संचालित किये जा रहे हैं। इनमें 7 लाख 24 हजार 848 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह में 3 हजार ग्राम पंचायतों में लगभग 26 हजार नये कार्य प्रारंभ किये गये। इन कार्यों में साढ़े 4 लाख नए मजदूरों को रोजगार मिला है।


अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार हॉट-स्पॉट को छोड़कर शेष जिलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश सभी जिलों को दिये गये हैं। कार्य-स्थल पर मजदूरों को नि:शुल्क मास्क, सेनिटाइजर और हैण्ड-वॉश के लिये साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि कार्य-स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिये गये हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.