भोपाल ----प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला हितग्राहियों के प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाते में माह अप्रैल 2020 की राशि 500 रूपए प्रति खाते के माने से जमा की गई है। इन राशि को बैंक खाते से आहरण के लिए बैंक खाते की अंतिम अंक के आधार तिथि निर्धारित की गई हैं।
महिला पीएमजेडीवाय खाताधारक के बैंक खाता नम्बर के आखिर में 0 तथा 1 अंक होने पर वह 03 अप्रैल को राशि आहरित कर सकेंगी। इसी प्रकार महिला हितग्राही बैंक खाता नम्बर के आखिर में 2 और 3 अंक होने पर 04 अप्रैल को, बैंक खाता नम्बर के आखिर में 4 और 5 अंक होने पर 07 अप्रैल को, बैंक खाता नम्बर के आखिर में 6 और 7 अंक होने पर 08 अप्रैल को तथा बैंक खाता नम्बर के आखिर में 8 और 9 अंक होने पर 09 अप्रैल को राशि निकाल सकेंगी।पीएमजेडीवाय खाताधारक 09 अप्रैल के पश्चात कभी भी बैंकिंग कार्यकाल के दौरान अपने खाते से राशि आहरित कर सकते हैं। लेकिन 09 अप्रैल के पूर्व निर्धारत तिथि को निर्धारित खाता नम्बर धारकों द्वारा ही राशि आहरित की जा सकेगी।
महिला हितग्राहियों के पीएम जनधन बैंक खाते में अप्रैल माह के 500 रूपए जमा
Friday, April 03, 2020
0
Tags