Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश ने कोरोना पर जीत हासिल करना सीख लिया है - मुख्यमंत्री श्री चौहान

आज भी चिरायु से पूर्णतः स्वस्थ होकर घर रवाना हुए 28 व्यक्ति--------


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भी चिरायु अस्पताल से स्वस्थ हुए घर लौट रहे लोगों से कहा कि  हमने दुनिया को बता दिया है कि कोरोना को कैसे परास्त किया जा सकता है। प्रदेश में कोविड सेंटरों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा रहे हैं। कोरोना ने भारत की भूमि पर आकर घुटने टेक दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब प्रशंसा के पात्र हैं। आपके उच्च मनोबल और इच्छा-शक्ति से कोरोना को खत्म करने का हमारा इरादा मजबूत हुआ है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान से ऑनलाइन बात करते हुए  कु. पूर्वा सिंह सिसोदिया उम्र 8 साल ने कहा कि मामाजी, मैं अब एकदम ठीक हूँ। अस्पताल में 20 दिनो में अच्छे से इलाज हुआ है।  यहां पर हमें घर के जैसा ही माहौल मिला है। फैजा कुरेशी उम्र 24 साल इटारसी ने चिरायु के डॉक्टर को शुक्रिया करते हुए कहा कि यहाँ हमें विश्व-स्तरीय व्यवस्था मिली। यहाँ आने के पहले हमें डर लग रहा था। आज हम खुश होकर घर वापस जा रहे हैं।


डॉ. अजय गोयनका ने सभी स्वस्थ हुए व्यक्तियों से आग्रह किया कि 14 दिन का क्वारेंटाइन समय पूरा होने के बाद अपना प्लाज़्मा डोनेट करें, जिससे आगे आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजो का प्लाज़्मा थैरेपी से इलाज किया जा सके। सभी स्वस्थ हुए मरीज खूब पानी पियें और प्रोटीनयुक्त भोजन करें, जिससे इम्यून सिस्टम और बेहतर हो।


आज डिस्चार्ज हुए 28 व्यक्तियों में मोहम्मद इदरीश हसन, आदिल खान, फैजा कुरेशी, रेहमुद निशा, शहनाज बी, शहजाद शेख, विशाल जवेजका, प्रतीक यादव, कृष्णा सोनी, रेखा सोनी, विमला सोनी, अनुराग मंगरे, कविता कश्यप, दीपांशु कश्यप, संजय मंगरे, सचिन झा, मनोज मैथिल ,शर्मिला लोधी, परी लोधी, प्राची लोधी, मिथिलेश रवि, अब्दा बेगम, खालिद हसन, बदरून निशा, पूर्वा सिंह सिसोदिया, आशीष दयानक, सैयद भोपाली, राजकुमार गर्ग शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.