कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टिमरनी के श्री मदन पंजाबी ने एक सैनिटाइजिंग स्प्रे पम्प बनाकर स्थानीय सामुदायिक केन्द्र को नि:शुल्क उपलब्ध कराया है। यहाँ संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं। इस दृष्टि से श्री मदन पंजाबी का योगदान अपने-आप में बहुत महत्वपूर्ण है।
इस स्प्रे पम्प में अस्पताल के सैनिटाइजिंग सॉल्यूशन का उपयोग किया जायेगा। पम्प के नीचे से गुजरने वाला स्वास्थ्य कर्मी फुट पम्प दबाकर सैनिटाइज हो सकेगा। मदद की ये छोटी-छोटी कोशिशें भी वर्तमान हालातों में बहुत मददगार सिद्ध हो रही हैं। टिमरनी की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री अंकिता त्रिपाठी ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर इस स्प्रे पम्प की कार्यप्रणाली देखी। उन्होंने इस योगदान के लिए श्री मदन पंजाबी की सराहना भी की।