कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन होने के कारण किराना दुकानदारों को दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान हरसूद क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें होम डिलेवरी कराने की व्यवस्था की गई है। अनुविभागीय अधिकारी हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि नागरिकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर पर ही राशन का जरूरी सामान पहुंचाने की यह व्यवस्था की गई है। जारी आदेश अनुसार उपभोक्ता जो भी सामग्री किराना दुकान से चाहते है उसकी सूची वॉटसअप के माध्यम से संबंधित दुकानदार के मोबाइल नम्बर पर भेजेंगे तथा दुकानदार ऑटो रिक्शा के माध्यम से ग्राहकों के घर सामग्री भिजवायेंगे। डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, 270 व 271 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। यह आदेश आगामी 14 अप्रैल तक के लिए प्रभावशील रहेगा।
जारी आदेश अनुसार हुकुम गंगराडे किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926015671 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा अंकित ट्रेडर्स किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9977549555 पर सम्पर्क कर सकते है। नमन किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9406656726 पर सम्पर्क कर सकते है। रशीद किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 07327272206 पर सम्पर्क कर सकते है। गुजार किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9754638581 पर सम्पर्क कर सकते है। चन्द्रकुमार नंदलाल किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9907603030 पर सम्पर्क कर सकते है। सतीश किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926035015 पर सम्पर्क कर सकते है। जयसवाल किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 8871425608 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रशांत किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926045722 पर सम्पर्क कर सकते है। हाजी ट्रेडर्स किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 8878003016 पर सम्पर्क कर सकते है। निलेश किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9893509707 पर सम्पर्क कर सकते है। संजू रेडडी किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 8962315008 पर सम्पर्क कर सकते है। श्री पारस किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9981880588 पर सम्पर्क कर सकते है। रशिद किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 8989519451 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रीतमदास बनारसीदास किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926636777 पर सम्पर्क कर सकते है।
एसडीएम हरसूद डॉ. झाडे ने बताया कि गुरूकृपा किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 7440545411 पर सम्पर्क कर सकते है। तिरूपति ट्रेडर्स किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 7073708724 पर सम्पर्क कर सकते है। आदिनाथ किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926426151 पर सम्पर्क कर सकते है। वैरायटी किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926045779 पर सम्पर्क कर सकते है। योगेश किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926045834 पर सम्पर्क कर सकते है। पापुलर किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926426057 पर सम्पर्क कर सकते है। आराधना किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926045785 पर सम्पर्क कर सकते है। भण्डारी किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926426155 पर सम्पर्क कर सकते है। श्री बालाजी ट्रेडर्स किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9826641717 पर सम्पर्क कर सकते है। रूप ट्रेडर्स किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 8839686865 पर सम्पर्क कर सकते है। विष्णु किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9826556798 पर सम्पर्क कर सकते है।
एसडीएम हरसूद डॉ. झाडे ने बताया कि दीक्षित किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 8962919761 पर सम्पर्क कर सकते है। जैन किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9826131642 पर सम्पर्क कर सकते है। नवल किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9754621816 पर सम्पर्क कर सकते है। यादव किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9993326311 पर सम्पर्क कर सकते है। सूरज किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9754992271 पर सम्पर्क कर सकते है। सयंम किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926043081 पर सम्पर्क कर सकते है। शताक्षी किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9039565911 पर सम्पर्क कर सकते है। ओम सांई किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 6265614499 पर सम्पर्क कर सकते है। गंगराडे किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9575501476 पर सम्पर्क कर सकते है। ज्योति ट्रेडर्स किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9826824307 पर सम्पर्क कर सकते है। कैलाश महाजन किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9826824307 पर सम्पर्क कर सकते है। राठौर किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9926914906 पर सम्पर्क कर सकते है। श्रीसांई किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 7773025451 पर सम्पर्क कर सकते है। विनित किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 9826163199 पर सम्पर्क कर सकते है। पाकी किराना स्टोर्स से मोबाइल नम्बर 8349332865 पर सम्पर्क कर सकते है।
लॉकडाउन में हरसूद के दुकानदार होम डिलेवरी से उपलब्ध करायेंगे राशन सामग्री
Friday, April 03, 2020
0
Tags