पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को इस माह इंदौर शहर से अपेक्षाकृत कम शिकायतें मिली हैं। अप्रैल 2019 और अप्रैल 2020 के 25 दिनों की तुलना में इस वर्ष 40 फीसदी शिकायतें कम मिली है। इस तरह, इंदौर शहर के उपभोक्ताओं को लॉकडाउन में अपेक्षाकृत बेहतर विद्युत सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।
मप्रपक्षेविविकं इंदौर के शहर अधीक्षण यंत्री ने बताया कि लॉकडाउन में शहर के 30 जोन पर करीब 450 कर्मचारी एवं 70 इंजीनियर सेवाएँ दे रहे हैं। आपूर्ति संबंधित सभी जरूरी कार्य समय पर किए गए हैं। इस कारण शिकायतें अपेक्षाकृत कम प्राप्त हो रही है। अधीक्षण यंत्री के अनुसार गत वर्ष अप्रैल के 25 दिनों में 25 हजार शिकायतें मिली थी। इस वर्ष 16 हजार 300 शिकायतें ही मिली है। कोरोना संक्रमित इलाके के बिजली जोन सुभाष चौक, सिरपुर, डेली कॉलेज, ओपीएच ईस्ट, ओपीएच साउथ, जीपीएच की शिकायतें भी कम हैं। इस तरह लॉकडाउन, कर्फ्यू में शहर में बिजली व्यवस्थाएँ सुचारू चल रही हैं। प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल के निर्देश पर प्रत्येक जोन की आपूर्ति संबंधी समीक्षा की जा रही है। वर्तमान में मांग के अनुरूप प्रतिदिन 71 लाख यूनिट की आपूर्ति हो रही हैं।