नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शाजापुर जिले में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस काम में विभागीय अमला मुस्तैदी के साथ जुटा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अमला हैण्डपम्प के आसपास के हैंडल आदि को भी सेनीटाइज कर रहा है। हैण्डपम्प के अन्दर भी सोडियम हाइपोक्लोराईड डालकर जल शुद्धिकरण किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान जिले के चारों विकासखंडों में हैण्डपम्प को सुधार कर चालू कराने का काम जारी है। कंट्रोल रूम से लोगों से बंद हैण्डपम्प की जानकारी ली जा रही है।
जिले में कुल 4660 हैण्डपम्प में से खराब पड़े करीब 240 हैण्डपम्प में सुधार कार्य करवाकर चालू करवाए गए हैं। टेलीफोन पर शिकायतें प्राप्त होते ही टीम दूसरे दिन ही वहाँ पहुँचकर बंद हैण्डपम्प का सुधार कार्य कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवा रही है।