क्या भारत में लॉकडाउन की अवधि बढा दी जाएगी ?
यह सवाल अभी देश के हर नागरिक के दिमाग में है. लॉकडाउन को और आगे बढ़ाए जाने की आशंकाओं को बीते दिनों सरकार ने हालांकि खारिज किया था, लेकिन एक ऐसी खबर आयी है जिसके बाद इसकी अवधि बढ़ने को लेकर फिर अटकलें तेज हो गयी है. दरअसल, एयर इंडिया के शुक्रवार के एक बयान से ऐसा लग रहा है कि इसे और आगे बढ़ाया जाएगा. सरकारी एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि 30 अप्रैल तक तमाम डॉमेस्टिक तथा इंटरनैशनल रूट्स पर बुकिंग को बंद कर दिया गया है. 14 अप्रैल के बाद की बुकिंग के लिए हम फैसले की प्रतीक्षा में हैं. एयरलाइंस के इस बयान से यह स्पष्ट है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है, जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. इधर, विस्तारा एयरलाइंस की ओर से भी एक बयान सामने आया है जिसमे उसने कहा है कि अब वह 15 अप्रैल और उसके बाद के लिए बुकिंग शुरू करने जा रही है. हालांकि, एयरलाइन ने यह भी साफ तौर पर कहा है कि यदि मंत्रालय से कोई अधिसूचना आती है तो वह उसके अनुसार आगे का कदम उठाएगी.
सरकार की ओर से यह आया था बयान
सोशल मीडिया में कई तरह की खबरें चल रहीं थीं जिसके बाद केंद्र सरकार ने साफ किया था कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन आगे बढ़ाने का विचार नहीं है. कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गाबा ने 30 मार्च को साफ किया था कि सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने नहीं जा रही है.