कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार रोकने तथा इस पर नियंत्रण के लिये योजना, निर्माण और उसके क्रियान्वयन में डाटा की महत्ता को देखते हुए जिला स्तर पर कोविड-19 डाटा सेल गठित करने का निर्णय लिया गया है। प्रारंभिक स्तर पर हाई रिस्क जिलों इन्दौर, भोपाल, उज्जैन, बडवानी, होशंगाबाद, जबलपुर और मुरैना आदि में ये सेल स्थापित किये जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 पर नियंत्रण से संबंधित आवश्यकताओं के आंकलन और कार्य-योजनाओं और निर्देशों के क्रियान्वयन तथा मूल्यांकन के उद्देश्य से स्टेट कोविड पोर्टल विकसित किया गया है। जिला स्तर पर कोविड प्रकरणों की संख्या, उनके विवरण, स्वास्थ्य अधोसंरचना की उपलब्धता के संबंध में राज्य-स्तरीय और राष्ट्रीय पोर्टल में अद्यतन तथा त्रुटि रहित डाटा एन्ट्री के लिये जिला-स्तर पर डाटा सेल गठित किये जा रहे हैं। राज्य स्तर पर सात सदस्यीय दल द्वारा जिला स्तरीय सेलों की मॉनीटिरिंग और समन्वय किया जाएगा।