Type Here to Get Search Results !

कोटा से सकुशल लौटे भोपाल के 52 छात्र

जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद


कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े के निर्देशन में कोविड 19 लॉक डाउन के कारण कोटा राजस्थान में फंसे हुए  भोपाल जिले के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वापस लाए जाने के लिये कोटा स्टूडेंट्स प्लान के तहत आज भोपाल के सभी 52 छात्र छात्राओं को वापस भोपाल लाया गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी छात्रों की मेडिकल स्क्रीनिंग के पश्चात  उनके अभिभावक के साथ घर भेज दिया गया। सभी छात्रों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन के इस कार्य कि भरपूर सराहना की और तहे दिल से धन्यवाद दिया।
       उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 अप्रैल 2020 को भोपाल संभाग से एक दल इन छात्रों को वापस लाने हेतु कोटा राजस्थान रवाना हुआ था। परिवहन विभाग द्वारा प्रदाय की गई  सेनिटाइज बसो के द्वारा इन मुसीबत में फंसे छात्रों को सुरक्षित और सकुशल कल रात करीब साढ़े 3 बजे भोपाल स्थित आईएसबीटी बस टर्मिनल पर लाया गया।
         एडीएम श्रीमती वंदना शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन और डॉक्टरों की टीम ने सभी बच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग की। सभी बच्चों के मेडिकल स्क्रीनिंग में फिट पाए जाने के बाद उनके अभिभावकों के साथ उन्हें जाने दिया गया। जिन छात्रों के  अभिभावक नहीं आ पाए उन्हें जिला प्रशासन ने घर तक छुड़वाया। सभी छात्रों को घर पर ही होम क्वारंटाइन की समझाइश प्रशासन द्वारा दी गई है। स्वास्थ विभाग की टीम समय समय पर इनका फीडबैक लेते रहेगी। सभी छात्रों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और अभिनन्दन किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.