कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि राजस्थान कोटा से विभिन्न शैक्षणिक कोचिंग संस्थानो में अध्ययनरत जिले के 28 छात्र-छात्राएं 22 अप्रैल की प्रातः कोटा से बस द्वारा विदिशा के लिए रवाना होगे। कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि गुना और विदिशा जिले की सीमा पर बस में सवार सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा और उनके मोबाइल पर सार्थक एप डाउनलोड कराया जाएगा इसके अलावा जैसे ही बच्चे जैसे ही संबंधित तहसील की सीमा में प्रवेश करेंगे तो उन्हें स्थानीय चिकित्सकों के सुपुर्द किया जाएगा ताकि उनका पुनः स्वास्थ्य परीक्षण हो सकें और संबंधित बच्चों के द्वारा सार्थक एप डाउनलोड किया गया है कि नही कि क्रास मानिटरिंग हो सकें। प्रत्येक बच्चे को 14-14 दिन के लिए होम क्यूरेन्टाइन में रखा जाएगा। होम क्यूरेन्टाइन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी जाएगी।
कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि जैसे ही बस गुना से विदिशा जिले की सीमा अर्थात सिरोंज तहसील में प्रवेश करेंगी तो छत्री नाका पर बस से उतारा जाएगा और चिकित्सको के सुपुर्द किए जाएंगे। तदोपरांत बस आगे मेहलुआ चौराहा, अम्बानगर चौराहा, नटेरन नया गोला चौराहा होते हुए विदिशा के आरटीओ कार्यालय में आकर रूकेगी और चिकित्सकों द्वारा पूर्वानुसार व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएगी।
कोटा से 28 बच्चे कल विदिशा आएंगे
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags