जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संक्रमित जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम केवलारी के 33 वर्षीय श्री किसनलाल इवनाती पिता रमेश इवनाती का उपचार किया जा रहा है। यह व्यक्ति 19 मार्च को इंदौर से रवाना होकर 20 मार्च को छिंदवाड़ा आया और छिंदवाड़ा नगर के गुलाबरा की गली नंबर-9 में अपनी बहन के घर रूकने के बाद ग्राम केवलारी चला गया। इस के बाद वह ग्राम माल्हनवाड़ा और ईमलीखेड़ा में भी गया। इस मरीज का नाम इसलिये प्रकाशित किया जा रहा है कि उसके संपर्क आये जितने भी लोग है, वे तत्काल प्रशासन को सूचित कर सके ताकि उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय किये जा सके। एसडीएम श्री अतुल सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस मरीज और उसके रिश्तेदारों के संपर्क में आये है, वे तत्काल प्रशासन को जानकारी दे, जिससे उनके इलाज सुनिश्चित की जाये।
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति प्रशासन को तत्काल जानकारी दे
Friday, April 03, 2020
0
Tags