Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस से बचाव के लिए थरमो बोटल

 


 


  बैरागढ मे एडिशनल एस पी दिनेश कौशल द्वारा लाॅक डाउन का पालन कराने मे लगे पुलिस विभाग के जाबांज को गर्म पानी रखने के लिए थरमो बोटल दी गई ।


 



 


एडिशनल एस पी दिनेश कौशल ने बताया कि पुलिसकर्मी दिन रात अपनी डयूटी बखूबी कर रहे है, यहाँ तक घर भी नही जा पा रहे है, ऐसे मे हम सबका भी फर्ज बनता है की उनका हर संभव ध्यान रखना बस इसी कड़ी में हमाने, लाॅक डाऊन मे निरंतर पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद् मे लगे द लाॅयन सिटी ग्रुप के सहयोग व ग्रुप के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी व महासचिव विकास गिदवानी के साथ आज दूर दराज जगहो पर डटे हुए है


 



 


पुलिसकर्मियों को पानी को गर्म रखेने के लिए थरमो बोटल का वितरण सामाजिक दूरी रखकर किया गया। इस बोटल मे लम्बे समय तक पानी गर्म रहता है जिससे कोरोना वायरस से बचाव मे मदद् मिलेगी। इस अवसर पर संत हिरदाराम पत्रकार संघ के पत्रकार भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.