नर्मदापुरम् संभागायुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत हरदा एवं होशंगाबाद जिले के कलेक्टरो को निर्देशित किया है कि सिंचाई एवं किसानी कार्य के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। मूंग फसल की सिंचाई एवं बुआई से जुडे हुए किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संभावित लक्षण पाये जाने पर ऐसे व्यक्ति को यथोचित जांच के लिए भेजा जाए एवं कोराना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देशित किया है कि ग्रीष्म कालीन मूंग फसल में सिंचाई की संपूर्ण गतिविधियो के दौरान कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी एडवायजरी का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। गेहूं फसल कटाई उपरांत नरवाई जलाने की घटनाओ पर पूर्णत: रोकथाम रहे यह सुनिश्चित करें।
कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने दिए निर्देश
Friday, April 03, 2020
0
Tags