Type Here to Get Search Results !

कोरोना वायरस के अन्तर्गत झाबुआ जिले में अधिकारियो-कर्मचारियो द्वारा 67 लाख 47 हजार 844 रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा

कोरोना वायरस से निपटने के लिये जिले के विभिन्न विभागो के अधिकारियो-कर्मचारियो द्वारा अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष  में 67 लाख 47 हजार 844 रूपये जमा किये है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस सक्रमण से निपटने के लिये जिले के विभिन्न विभागो के अधिकारियो-कर्मचारियो द्वारा एक-एक दिन का वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है। जिसमें जिला आयुष  विभाग के 103 अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा एक लाख 24 हजार रूपयें, जनजातिय कार्य विभाग के अधिकारियो-कर्मचारियो व शिक्षकोद्वारा 55 लाख 75 हजार रूपये, जिला जेल झाबुआ द्वारा 45 हजार 227 रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियो-कर्मचारियो द्वारा 19 हजार 649 रूपये, हैडलुम आफिस द्वारा 6 हजार 268 रूपये, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास झाबुआ द्वारा 31 हजार 600 रूपये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियो-कर्मचारियो द्वारा एक लाख 34 हजार 877 रूपये, जिला योजना के अधिकारियो-कर्मचारियो द्वारा 15 हजार 690 रूपये, प्राचार्य संकूल केन्द्र कल्याणपुरा के समस्त कर्मचारियों द्वारा एक लाख 75 हजार 500 रूपये, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के 79 कर्मचारियो द्वारा एक लाख 13 हजार 500 रूपये, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के 50 कर्मचारियो, द्वारा 74 हजार 933 रूपये, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा 50 हजार रूपये,जिला अत्यावसाय निगम द्वारा 11 हजार रूपये, कृषि विभाग द्वारा एक लाख 80 हजार 500 रूपये, जल संसाधन विभाग द्वारा एक लाख 69 हजार 100 रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई है। इसी प्रकार एनसीसी पेटलावद दुग्ध समिति जामली द्वारा 21 हजार रूपये, जमा करने की सहमती दी है। सहायता राशि जमा करने का यह कर्म निरंतर जारी है। सासंद श्री गुमानसिंह डामोर ने सांसद निधि से 1 करोड रूप्ये तथा एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा की है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.