शहर के कंटेनमेंट एरिया क्षेत्र बैरागढ़ के संजय कॉलोनी नव युवक परिषद के सामने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहुंचकर नागरिकों का जांच एवं उपचार किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का संजय कॉलोनी की जनता ने ताली बजाकर अभिवादन किया। इस संकट की घड़ी में सभी स्वास्थ्य विभाग की टीम कंटेनमेंट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से आमजनों को बचाने का प्रयास और उनके द्वारा की जा रही निरंतर मार्मिक सेवा भाव से वह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को, चिन्हित कंटेनमेंट क्षेत्र मे पहुंचकर जांच कर रहे हैं। आम जनता ने उनके इस कार्य को स्वीकार करते हुए ताली बजाकर अभिनंदन किया। इसके अंतर्गत शहर की हर कॉलोनी और चिन्हित कंटेनमेंट क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम इस काम को अंजाम दे रही है जिससे शहर में कोरोना के संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके। इस और स्वास्थ्य विभाग के इस अदितीय कार्य को जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है और अभिनंदन कर उनका स्वागत किया जा रहा है। उनके इस मानव सेवा और समर्पण से कोरोना जैसी जंग से हम शीघ्र ही जीत सकेंगे।
यह अभियान पूरे भोपाल में चलाया जा रहा है विशेषकर कंटेंटमेंट घोषित किए गए क्षेत्रों में इस अभियान को चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जिन जगहों पर कुछ लोग संक्रमित मिल रहे हैं, उनको प्राथमिकता के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण घर उन्हें आइसोलेट किया किया जा रहा है।