तीन हजार जागरूकता शिविर लगाये, राहत कोष में 35 लाख का योगदान----
वन विभाग पहले दिन से ही कोरोना के विरूद्ध संघर्ष में सक्रिय योगदान दे रहार है। विभाग ने लोगों को कोरोना के विरूद्ध जागरूक करने के लिए न केवल अब तक 2868 जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं बल्कि जरूरतमंदों को 6465 राशन के पैकेट भी वितरित किए हैं। इसके अलावा विभाग ने 22 अप्रैल तक 25 बोलेरों जीप का योगदान, दो लाख बत्तीस हजार 921 मास्क, 40 हजार सेनेटाइजर की बॉटल, 58 हजार 511 साबुन,7791 बाँस बल्ली वितिरित किए हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों ने 34 लाख 57 हजार रूपये का मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया।
भोपाल का 01, खंडवा वन वृत्त के 3, शहडोल के 2, इंदोर के 4,उज्जैन का 01 इस तरह से कुल 11 फॉरेस्ट गेस्ट हाउस प्रशासन को सौंपे गये हैं। वन विभाग का अमला भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ काम कर रहा है। सागर वन वृत्त में 126, भोपाल 249, छिंदवाडा 29, बैतूल 122, शिवपुरी 161,खंडवा 270,छतरपुर 177, शहडोल 78,इंदौर 89, जबलपुर 69, सिवनी 52,उज्जैन 02, होशंगाबाद 34,रीवा 60 और ग्वालियर के 112 वनकर्मी कोरोना लड़ाई में डयूटी कर रहे हैं। सागर वन वृत्त में अब 7410, भोपाल में 42,600, छिंदवाडा में 3750, बैतूल में 55 हजार, शिवपुरी में 5801, खंडवा में 3865 छतरपुर में 5515, शहडोल में 11950,इंदौर में 3725,जबलपुर में 12261, सिवनी में 15967,बालाघाट में 3800, उज्जैन में 2500, होशंगाबाद में 44 हजार,रीवा 9177,ग्वालियर में 5600 मास्क अब तक वितरित किये जा चुके हैं।
सागर वन वृत्त में 450 जरूरतमंदों को,भोपाल में 325,छिंदवाडा में 200, बैतूल 110, शिवपुरी में 325,खंडवा में 327,छतरपुर में 45, शहडोल में 251,जबलपुर में 30,बालाघाट में 450, उज्जैन में 50, होशंगबाद में 142,रीवा में 3150और ग्वालियर वन वृत्त में 610 राशन पैकेट वितरित किये गए।