प्रदेश में औद्योगिक संगठन भी स्व-प्रेरणा से कोरोना संक्रमण के बचाव में राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं। सीहोर जिले में बुधनी की ट्रायडेंट इंस्ड्रटीज ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिये 200 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (फुल बॉडी सूट) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपे हैं। कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि जल्द ही कम्पनी प्रदेश सरकार को 2 लाख सूट और बनाकर देगी। कम्पनी ने कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) के तहत यह पहल की है।
बुधनी के एक अन्य उद्योग लॉयन फेब्रिक लिमिटेड ने 300 फुल बॉडी जिला प्रशासन को सौंपे है। साथ ही, आश्वस्त किया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग देंगे। कम्पनी आगे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट प्रदान करेगी।
धार-पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रतिभा सिंथेटक कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार की मदद कर रही है। इस कम्पनी की दो यूनिट में प्रतिदिन करीब 8 से 10 हजार पीपीई किट तैयार किये जा रहे हैं। कम्पनी के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री एस.एच. झा ने बताया कि इसके अलावा भी प्रशासन को हर मोर्चे पर सहयोग देंगे।