भोपाल में 23 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
आज भी 12 नए कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किये गये
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने जारी किए आदेश
23 अन्य के कोविड-19 कोरोना संक्रमण टेस्ट पॉजिटिव आये
भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। आज भी 12 नए कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाये गए है। नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , गणपति एनक्लेव ,कोलार रोड , कान्हा टावर अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी , सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली के आस पास के 01 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में घोषित किया गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 23 व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण टेस्ट पाॅजिटिव आया है। शाम को प्राप्त रिपोर्ट प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आज 97 सैंपल भेजे गए थे जिनमे से अजादुल इस्लाम आयु 28 वर्ष, मोहम्मद सोहिल आयु 22 वर्ष , उमर द्राज आयु 35 वर्ष, समिन शाद आयु 20 वर्ष, शाद आजम आयु 20 वर्ष, इरफान खान आयु 31 वर्ष , कनलेश आयु 55 वर्ष, कैलाश बुंदेला आयु 50 वर्ष, मोहम्मद सरफराज पिता अब्दुल गफ्फार आयु-24 वर्ष नरेश खटीक पिता लालाराम आयु-55 वर्ष, नरेन्द्र आयु-42 वर्ष, प्रमोद गोयल पिता एन.के. गोयल आयु-46 वर्ष, डॉ. उपेन्द्र कुमार दुबे आयु-64 वर्ष, डॉ. हिमांशु जायसवाल आयु-38 वर्ष, डॉ. सत्येन्द्र पाण्डेय आयु-38 वर्ष, राजकुमार गर्ग आयु-56 वर्ष, उमरदीन आयु 40 वर्ष, अल्लुदिन आयु 60 वर्ष, अब्दुल्लाह आयु 15 वर्ष, नवाज आयु 28 वर्ष, गुफरान आयु 37 वर्ष, ममनून आयु 27 वर्ष का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया है।
भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है |
पूर्व में जारी आदेश में विचित्र नगर प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल, दुर्गा नगर सेमरा चांदबड़ भोपाल, अहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स, तलैया हल्का भोपाल, रहमानिया मस्जिद हिंद कन्वेंट स्कूल के पीछे एशबाग भोपाल, फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा पंजाब नेशनल बैंक स्ट्रीट भोपाल, बड़वाली मस्जिद, जहांगीराबाद भोपाल और पुलिस लाइन टीटी नगर , चार इमली, 1250 शिवजी नगर, इंद्रा नगर बाग उमराव दूल्हा भोपाल को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।
आज नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास ,करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , 6A गणपति एनक्लेव ,कनोल रोड ,फ्लैट 702 ए कान्हा टावर, अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली भी इसमे शामिल हो गया है |
इन सबके निवास स्थल को एपिक सेंटर घोषित कर उसके आस पास के 1 किमी क्षेत्र को कंटेंटमेंट और 2 किमी को बफर जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है |
क्षेत्र से बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम कोरेण्टाइन में होंगे,संक्रमित व्यक्ति के स्थल को इपिक सेन्टर घोषित कर उसके आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी । कंटेनमेंट एरिये में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट दिशा निर्देशों के आधार पर कार्य करेगी । क्षेत्र के सभी लोगों की सतत स्क्रीनिंग की जायेगी । किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरंत सूचना देना अनिवार्य होगा । पाजीटिव केस के संपर्क वाले लोगों और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को 14 दिन तक कोरेंटाइन कर प्रतिदिन फौलोअप लिया जायेगा । हैंड हाइजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा । उसके आसपास के 2 किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित कर दिया गया है ।
नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि कंटेंटमेंट क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाए। इसके साथ ही कंटेंटमेंट क्षेत्र के रास्तों को सील कर दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं को लाने के अतिरिक्त किसी को बाहर जाने की अनुमति नही होगी। कंटेन्मेंट क्षेत्र में आवागमन बंद रहेगा। एपीसेन्टर घर के आस पास के सभी 50 घरों में मास्क , हाथ धोना पीपीई गाइड लाइन का पालन कराना अनिवार्य किया जाए।