कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के दौर में भी राज्य शासन को प्रदेश के गरीबों के रोजगार की चिंता है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 19 हजार 428 ग्राम पंचायतों में 83 हजार 115 रोजगार मूलक काम चालू किये गये हैं।
अनुपपुर जिले में मनरेगा में 267 ग्राम पंचायतों में 3285 कार्य शुरू किये गये हैं, जिनमें 16 हजार 319 श्रमिक काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 106 ग्राम पंचायतों में 310 कार्य शुरू किये गये हैं। कार्य में सामाजिक दूरी (2 व्यक्तियों के बीच एक मीटर की दूरी) एवं चेहरे को मास्क या गमछे से से ढँके रखने, नियमित रूप से हाथ धोना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ऐसे श्रमिक जिन्हें सर्दी, खाँसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ है, उन्हें कार्य में संलग्न न कर उनकी स्वास्थ्य जाँच कराने के लिये कहा गया है।
बड़वानी जिले में 381 कार्य प्रारंभ किये गये हैं, जिनमें 7576 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। विकासखण्ड बड़वानी में 34 कार्यों में 701 मजदूर, निवाली में 41 कार्यों में 841 मजदूर, पानसेमल में 38 कार्यों में 538 मजदूर, पाटी में 42 कार्यों में 802 मजदूर, राजपुर में 64 कार्यों में 1051 मजदूर, सेंधवा में 112 कार्यों में 2931 मजदूर, ठीकरी में 50 कार्यों में 712 मजदूर प्रतिदिन रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। रोजगार के इच्छुक मजदूरों को तत्काल काम उपलब्ध कराने के लिये जिले में 1663 मस्टर जारी किये गये हैं।