कोरोना संक्रमण के प्रबंधन और उपचार के लिये उज्जैन में 28 डॉक्टर पदस्थ किये गये हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ 28 डॉक्टरों को अपनी सेवाएं उज्जैन में देने के निर्देश जारी किये गये हैं। म.प्र. अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिन्न्ता निवारण अधिनियम-1979 (एस्मा) के तहत यह सेवाएँ सौंपी गई हैं। सभी चिकित्सकों को चार दिन के अंदर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन को अपनी उपस्थिति अनिवार्यत: देना होगी।
कोरोना नियंत्रण के लिये उज्जैन को मिले 28 नए डॉक्टर
Saturday, April 25, 2020
0
Tags