Type Here to Get Search Results !

कोरोना की लड़ाई में बच्चों ने अपनी गुल्लक से दिये 13 हजार रुपये

कटनी माधवनगर के 5 बच्चों ने माता-पिता द्वारा उन्हें दिये गये जेब खर्च से बचाकर गुल्लक में जमा किये गये लगभग 13 हजार रुपये शुक्रवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह को भेंट किये।
    कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में हर कटनी वासी का सहयोग और आर्थिक मदद प्रशासन को मिल रहा है। अब छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी बचत की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष और रेडक्रॉस सोसायटी में जमा करा रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे माधवनगर कटनी के बच्चे माधुरी गोपलानी, निहाल पेशवानी, सोमचुग, मेघा गोपलानी, आदि पेशवानी ने अपने गुल्लक तोड़कर 13 हजार रुपये की राशि का चैक बनवाकर कलेक्टर शशिभूषण सिंह को भेंट किये। बच्चों के साथ आये देवानंद असरानी ने बताया कि बाबा माधवशाह चिकित्सालय माधवनगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आईसोलेशन की व्यवस्था के तहत 6 बैड का सेन्ट्रलाईज ऑक्सीजन और वेन्टीलेटर युक्त वार्ड भी रिजर्व रखा गया है। जरुरतमंदों को झूलेलाल मण्डल द्वारा लगभग 3 हजार भोजन के पैकेट भी वितरित कराये जा रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.