जिले में 3 अप्रैल तक सर्दी खांसी की ओपीडी संख्या में कुल 6947 मरीजों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के संक्रमण के 1942 संदिग्ध केस जांचे गये तथा 1940 मरीजों को होम कोरंटाइन में भेजा गया। जिले में कुल 9 मरीजों को अस्पताल में आईसोलेशन किया गया तथा जिले में भारत शासन की गाईडलाईन अनुसार कुल 17 सेम्पल लिये गये। जांच उपरांत 11 नेगेटिव व 5 रिजेक्ट किये गये हैं। जिले में वर्तमान में किसी मरीज का सैंपल पॉजीटिव नहीं पाया गया। एक सेंपल की रिपोर्ट अप्राप्त है।
इसी तरह क्यूआरटी के तहत 3 अप्रैल तक कुल 3685 मरीज हैं, जिसमें 48 संदिग्ध व 3 मरीजों को रेफर किया गया है एवं 3503 मरीजों का होम ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन /नरसिहपुर
Friday, April 03, 2020
0
Tags