सभी से सहयोग का आह्वान
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बताया जिले में कोरोना डोनेशन रिलीफ फंड खाता खोला गया है। उक्त खाते में अभी तक दो लाख 10 हजार 460 रूपये दानदाताओं की ओर से जमा किए गए है। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया कोरोना डोनेशन रिलिफ फंड जिला अलीराजपुर का खाता बैंक ऑफ बडौदा की अलीराजपुर शाखा में खोला गया है। जिसका खाता क्रमांक 06890100022086 है। जिसका आईएफएससी कोड BARB0ALIRAJ है। उक्त रिलीफ फंड खाते में अधिक से अधिक गणमान्यजन, आमजन, व्यापारीगण, समाजसेवगीगण सहित जो भी व्यक्ति सहयोग करना चाहते है वे सहायता राशि जमा कर सकते है। उन्होंनें सभी से हर संभव सहयोग का आह्वान किया गया है।