कोलार की धड़कन /भोपाल ---कोलार में गरीब जरूरतमंदों को किसान पुत्र एवं कांग्रेस के ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष सुखलाल ठाकुर
लगातार कोलार की हर झुग्गी बस्तियो मे 26 दिनो से गरीबो को भोजन एवं सूखा राशन दाल चावल आटा तेल
आदि निरंतर बाँट रहे हे कोलार के जिस जगह से भी खबर आती हे वहा पर सूखा राशन वितरण किया जा रहा हे एवं
घर से रोजाना भी सूखा अनाज का वितरण चालू हे कोलार की
दामखेड़ा बस्ती न्यू अंबेडकर नगर अंबेडकर पार्क दशहरा मेदान पहाड़ी दामखेड़ा बी सेक्टर में भी सभी लोगों के लिए लगातार सूखा अनाज एवं भोजन के पेकेट लगातार सेवा की जा रही हे कोरोना वायरस की इस महामारी से सारा संसार प्रभावित हे भारत वर्ष मे लाक डाउन होने से गरीबो को रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया हे हर एक मजदूर वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे सुखलाल ठाकुर जी ने कोलार की धड़कन के कोलार प्रतिनिधि को बताया की आज दिनाक तक-- 45--कुंटल आटा--- 40 कुंटल चावल -10कुंटल दाल -4000/चार हजार 1केजी तेल के पेकेट -शक्कर हल्दी मिर्च एवं कई कुंटल आलू प्याज हरी सब्जी का वितरण किया जा चुका हे एवं निरंतर सेवा जारी हे -------