Type Here to Get Search Results !

खुद को सुरक्षित रखने हेतु घर पर बना सकते हैं मास्क’

वैज्ञानिकों द्वारा किये गये परीक्षणों के अनुसार 100 प्रतिशत कॉटन से निर्मित दोहरी पर्त वाले डबल लेयरद्ध मास्क कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु अत्यन्त प्रभावी हैं। मास्क वयस्क व्यक्ति के लिये 9x7 इंच का तथा बच्चों के लिये 7x5 इंच लम्बाई चौड़ाई आकार का आवश्यक है। मास्क को उपयोग करने के पूर्व अच्छी तरह से धोना साफ करना मास्क पहनने से पहले हाथ धोना मास्क ढीला होने पर बदलकर दूसरा लगाना आवश्यक है। बगैर सफाई के मास्क का पुनर्प्रयोग नहीं किया जाना चाहिये।
   कॉटन का मास्क बनाने की घरेलु विधि इस प्रकार है. सिंलाई मशीन से मास्क बनाया जा सकता है। मास्क बनाने हेतु किसी भी तरह के कॉटन के कपड़े जैसे पुरानी बनियान या टीशर्ट का उपयोग किया जा सकता है। कपड़े के कलर का इसमें कोई महत्व नहीं है। मास्क बनाने से पूर्व यह ध्यान रखा जाये कि कपड़ा अच्छी तरह से पांच मिनिट तक नमक मिले उबले पानी में धुला हो एवं अच्छी तरह से सुखाया गया हो। मास्क बनाने के लिये कपड़े की चार पट्टी कैंची व सिलाई मशीन की आवश्यकता पड़ती है। कपड़ा काटकर वयस्क के लिये 9x7 इंच व बच्चों के लिये 7x5 इंच कपड़ा आवश्यक है। मास्क सिलने के बाद आसपास गोट लगाकर सिर के पीछे बांधने के लिये लेस लगाकर मास्क तैयार किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.