Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय दल ने इंदौर का भ्रमण कर कोरोना वायरस से निपटने के लिये किये जा रहे प्रबंधों, जनहितैषी व्यवस्थाओं, लॉकडाउन के पालन, कोरेंटाइन सेंटरों आदि का निरीक्षण किया

जरूरत के मुताबिक सभी संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे------


भारत सरकार द्वारा इंदौर के लिये गठित दल ने आज अतिरिक्त मुख्य सचिव भारत सरकार श्री अभिलक्ष्य लिखी के नेतृत्व में इंदौर शहर का भ्रमण कर कोरोना वायरस से निपटने के लिये किये जा रहे प्रबंधों, जनहितैषी व्यवस्थाओं, लॉकडाउन के पालन की स्थिति, कोरेंटाइन सेंटरों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आईजी विवेक शर्मा, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र सहित दल के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
   केन्द्रीय दल ने चोइथराम सब्जी मण्डी, छावनी स्थित अनाज मण्डी, कंटेनमेंट एरिया, कोरेंटाइन सेंटर तथा लॉ ओमनी गार्डन पहुचंकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी और कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने दल के सदस्यों को व्यवस्थाओं की जानकारी दी। दल ने आज चंदन नगर आदि कंटेनमेंट क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने चंदन नगर कंटेनमेंट क्षेत्र में ड्रोन द्वारा की जा रही निगरानी व्यवस्था को देखा और सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर ड्रोन की और आवश्यकता है तो उपलब्ध कराये जा सकते हैं। दल द्वारा ओल्ड पलासिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंदौर की शाखा का अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति में बैंकिंग कार्यप्रणाली को देखा। इस अवसर पर बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं का क्रय-विक्रय करने तथा अत्यावश्यक सेवाओं में लगे प्रतिष्ठानों को बैंकिंग संव्यवहार के लिये निर्धारित शर्तों पर छूट दी गई है। दल के सदस्यों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, यह भी ध्यान रखा जाये।
   दल द्वारा चोइथराम सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी का अवलोकन भी किया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि परिस्थितियों के अनुसार सब्जियों की उपलब्धता के लिये इंदौर में व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि अनाज मण्डी में जिन व्यापारियों की उपज बाहर रखी है, उन्हें गोदाम में रखने के लिये प्रतिदिन पाँच-पाँच व्यापारियों को पाँच-पाँच मजदूरों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की शर्त के साथ अनुमति दी गई है।
   दल ने लॉ ओमनी गार्डन पहुंचकर नगर निगम द्वारा जनसहयोग आदि माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराये जा रहे नि:शुल्क राशन पैकेट वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने व्यवस्था को देखा और समझा। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने दल के सदस्यों को जानकारी दी और बताया कि पूर्व में दस से बारह हजार पैकेट राशन के प्रतिदिन दिये जा रहे थे, अब यह संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 20 हजार कर दी गई है। यह एक वृहद व्यवस्था है। दल के प्रभारी श्री लिखी ने कहा कि नेफेड के माध्यम से दाल भी उपलब्ध करायी जा सकती है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि आवश्यक व्यवस्था की जायेगी।  संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने बताया कि अगर दाल उपलब्ध हो जाती  है, तो बड़ी राहत मिलेगी तथा जरूरतमंद नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी। दल के सदस्य व्यवस्था से सन्तुष्ट नज़र आये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.