कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन अवधि में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विभिन्न पात्र हितग्राही के अलावा संकटापन्न गरीब, परिवारों को चावल वितरित करने के राज्य शासन के निर्देशानुसार कटनी नगर निगम में वार्डवार ऐसे परिवारों को चिन्हित कर 260 क्विन्टल चावल का वितरण किया जा चुका है। एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 4130 लोगों को 260 क्विन्टल चावल वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार कटनी अनुविभाग में अब तक 5270 लोगों को 320 क्विंटल चावल वितरित किया जा चुका है। उन्होने बताया कि गरीब परिवारों को चावल वितरण का कार्य लगातार जारी है।
कटनी नगर निगम में 4130 लोगों को 260 क्विंटल चावल वितरित
Wednesday, April 22, 2020
0
Tags