गैर कृषि फीडरों पर 24 घंटे सप्लाय
कोरोना संकट के समय मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इन्दौर उपभोक्ताओं के साथ खड़ी है। कर्फ्यू, लॉकडाउन के वक्त भी मालवा और निमाड़ में करीब 5.50 करोड़ यूनिट बिजली की रोज मांग है। इसी मांग के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण कार्य हो रहा है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इन्दौर के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि कृषि फीडर पर 10 घंटे एवं गैर कृषि सभी फीडरों पर 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली दी जा रही है। कर्फ्यू , लॉकडाउन में घरेलू बिजली की मांग बढ़ी है। श्री नरवाल ने बताया कि अस्पतालों की बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रबंध निदेशक श्री नरवाल ने बताया कि पिछले एक दिन में कम्पनी क्षेत्र में 5.50 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की गई। सबसे ज्यादा इन्दौर जिला 85 लाख यूनिट, धार जिला 65 लाख, खरगोन 60 लाख, बड़वानी 35 लाख, खंडवा 29 लाख, बुरहानपुर 24 लाख आदि शामिल हैं। इसी तरह उज्जैन जिला 56 लाख यूनिट, देवास 51 लाख यूनिट, रतलाम 36 लाख यूनिट, मंदसौर 25 लाख, शाजापुर जिले में 23 लाख यूनिट बिजली की मांग के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई। श्री नरवाल ने बताया कि अप्रैल में बिल एसएमएस, ईमेल से ही भेजे जाएंगे। उपभोक्ता कैशलेस, ऑनलाइन तरीकों से बिजली पैमेंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम, फोन-पे, गुगल-पेल, एयरटेल मनी, एमपी ऑनलाइन, एनआईसीटी के माध्यम से कर सकते हैं।