बड़वानी जिला कंट्रोल रूम में पदस्थ डॉक्टर चंद्रशेखर पाल ने कोरोना संक्रमण में एक कुष्ठरोग से पीड़ित वृद्धा की उसके घर पहुँचकर इलाज कर समाज के सामने मानव सेवा की मिसाल पेश की है। शुक्रवार को कंट्रोल रूम में पैरा लीगल वालंटियर एवं आशा ग्राम ट्रस्ट के पीआरओ श्री सचिन दुबे द्वारा फोन कर डॉक्टर को बताया गया कि आशाग्राम में कुष्ठ पीड़ित 62 वर्षीय श्रीमती ग्यारसी बाई अपने घर पर ही गिर गई हैं तथा उनके सीधे पैर में चोट लगने से रक्त भी बह रहा है तथा पैर में सूजन आ गई है। डॉक्टर पाल ने फोन पर उचित परामर्श देकर आश्वस्त किया कि वह शाम को ड्यूटी समाप्त हो जाने के बाद स्वयं महिला के घर आकर उसे देख लेंगे।
डॉक्टर पाल ने शाम को ड्यूटी के बाद महिला के घर पहुंचने पर पाया कि महिला के पैर में मोच आ गई है, जिसके कारण उसके पैर पर क्रेप बैंडेज बांधना जरूरी है। डॉ. पालन ने स्वयं महिला के पैर पर क्रेप बैण्डेज बांधकर उसे राहत दी और आवश्यक दवाईयॉ भी अपने पास से उपलब्ध कराई।