कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार भोपाल पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।
जिले के सभी सीमाओं की सील कर 24 घण्टे गहनता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है शहर के भीतर भी थाना स्टॉफ व यातायात स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर बेरिगेटिंग कर आवाजाही करने वालों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध धारा 188ipc आदि धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इसके अतिरिक्त कंटेनमेंट एरिया में पुलिस द्वारा पैदल व वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, ताकि लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख़्ती से पालन करवाया जा सकें।