उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने शुक्रवार को एक तकनीकी समिति का गठन किया है, जो इन्दौर के कान्ह नदी का गन्दा पानी शिप्रा के त्रिवेणी में मिलने से रोकने के लिये योजना बनायेगी एवं महत्वपूर्ण सुझाव भी देगी।
आज तत्सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक का आयोजन कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, आयुक्त नगर निगम श्री ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर श्री आरपी तिवारी, उपायुक्त विकास श्री सीएल डोडियार, उपायुक्त राजस्व श्री एसके भण्डारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री शर्मा ने जो समिति बनाई है, उसके अध्यक्ष एसी डब्ल्यूआरडी रहेंगे। समिति में एसी नर्मदा घाटी विकास एवं एसी पीएचई नगर निगम रहेंगे। समिति दो उद्देश्यों को लेकर बनाई गई है। समिति का पहला कार्य कान्ह नदी का गन्दा पानी जो शिप्रा नदी में मिल रहा है, उसे रोकने के उपाय बतायेगी। साथ ही स्थाई रूप से कान्ह नदी का पानी शिप्रा में न मिले, इसके लिये महत्वपूर्ण सुझाव भी देगी। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है कि कान्ह नदी में बने कच्ची मिट्टी के बने डेम में दरार होने के चलते गन्दा पानी शिप्रा में मिल रहा है।