कलेक्टर भिण्ड श्री छोटे सिंह ने अपनी सैलरी से 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए हैं ।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरसके संक्रमण के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है। अर्थ-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो रही है। इन परिस्थितियों के परिदृश्य मेंसमय की आवश्यकता है कि संपूर्ण शक्ति और संसाधन कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगाये जायें। आज अपने गरीबभाईयों-बहनों की जरूरतों, उनकी भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने की आवश्यकता है। इसलिए कोरोना संकटअवधि में हर स्तर पर और सभी वर्गों द्वारा संकट से निपटने के प्रयासों में अधिक से अधिक सहयोग किया जाना चाहिए। इसके अंतर्गत कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने अपनी सैलरी से 50 हजार रुपय मुख्यमंत्री राहत कोश में जमा कराये । उनहोने सभी अधिकारीयों, कर्मचारीया से भी इस संकट की घड़ी में जो सहयोग हो सके करने की बात कही।
कलेक्टर भिण्ड श्री छोटे सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 50 हजार रुपये
Thursday, April 09, 2020
0
Tags