मुख्य सचिव ने संभागायुक्तों और कलेक्टर्स को जारी किये निर्देश
मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने सभी संभागायुक्तों और जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर जिला-स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की नियमित बैठक में 15 बिन्दुओं की आवश्यक रूप से समीक्षा करने को कहा है। साथ ही, यह भी निर्देश दिये हैं कि इस बैठक में जिला कलेक्टर आवश्यकतानुसार अन्य विभाग के अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों अथवा किसी विषय-विशेषज्ञ को भी आमंत्रित कर सकेंगे। जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि ग्रुप की बैठक की कार्यवाही के बारे में प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित अधिकारी को पूरी जानकारी होना चाहिये।
जिला-स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में विचारार्थ निर्देशित बिन्दु :-
1. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति।
2. पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री और उनके सेम्पलिंग की स्थिति।
3. जिलों की आवश्यकतानुसार सर्विलेंस टीम तथा एमएमयू गठन किया जाना।
4. जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही तथा घर-घर सर्वे की स्थिति।
5. कांटेक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस तथा हाई रिस्क व्यक्तियों की सूची तैयार करने की समीक्षा।
6. पात्र व्यक्तियों का टेस्ट कराने के लिये सेम्पल कलेक्शन, उनका परिवहन तथा निर्धारित लैब तक पहुँचाना।
7. लंबित सेम्पल्स की टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी, टेस्ट रिजल्ट्स की समीक्षा।
8. त्रि-स्तरीय अस्पतालों का चिन्हांकन तथा उनका प्रबंधन।
9. अस्पतालों में पीपीई किट्स, मॉस्क, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, अन्य कंज्यूमेवल्स, वेंटिलेटर्स आदि की उपलब्धता।
10. अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों की देखभाल के लिये आवश्यक व्यवस्था। कोरोना मरीजों के इलाज की स्थिति की समीक्षा।
11. जिले में लॉक-डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन तथा लोगों को अत्यावश्यक सामान जैसे राशन, दवाइयाँ, दूध एवं सब्जी आदि की उपलब्धता।
12. ऐसे मजदूर, गरीब परिवार, श्रमिक एवं अन्य लोग, जिन्हें फ्री फूड पैकेट्स देने की आवश्यकता है, उनकी पहचान एवं प्रदाय व्यवस्था।
13. अन्य प्रदेशों से लौटे मजदूरों के स्वास्थ्य जाँच की समीक्षा।
14. उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा में कोरोना संबंधित सावधानियाँ तथा अन्य प्रासंगिक विषय, जिन पर चर्चा/समीक्षा आवश्यक प्रतीत हों।