कलेक्टर राजगढ़ ---श्री नीरज कुमार सिंह ने शासकीय एवं गैर शासकीय चिकित्सालय से मेडिकल स्टोर पर दंवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समिति सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संपूर्ण जिले में जिले के शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के संबंध में अपने अधीनस्थ अमले को जानकारी प्रदान करने हेतु सूचित करने एवं संपूर्ण जिले की जानकारी अपर कलेक्टर जिला राजगढ़ को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार सिविल सर्जन सह अधीक्षक को सभी मुख्य/आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, यदि जिला चिकित्सालय से मुख्य /आवश्यक दवाइयां उपलब्ध नहीं हो तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से शीघ्र ही संपर्क स्थापित कर जिला मेडिकल स्टोर से दवाइयां ले जाने के निर्देश दियें हैं। उन्होने कहा है कि राजगढ़ नगर से ऐसे मेडिकल स्टोर के संबंध में यह जानकारी एकत्रित कर ली जावे, जहां मुख्य एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है अथवा नहीं।
जिला मलेरिया अधिकारी को विकासखंड स्तर पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विकासखंड में स्थित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समस्त आवश्यक दवाइयों व सामग्री के संबंध में जिला स्तर पर समय-समय पर सूचित करने एवं आवश्यक दवाइयां व सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को सभी मेडिकल स्टोर से संपर्क स्थापित कर मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाइयों सामग्रियों के संबंध में अपर कलेक्टर जिला राजगढ़ को समय-समय पर अवगत कराने एवं दवाइयों की उपलब्धता में आने वाली समस्याओं के संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए हैं जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएचएम उपरोक्त समिति के सदस्यों से जानकारी एकत्रित कर अपर कलेक्टर को अवगत कराएंगे।
जिले में शासकीय एवं गैर शासकीय चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय से मेडिकल स्टोर पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
Friday, April 03, 2020
0
Tags