वैश्विक आपदा कोरोना वायरस (कोविड-19) के आपदा प्रबंधन कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोकनगर के पैरालीगल वॉलेंटियर्स की टीम भी जिला प्रशासन के समन्वय और सहयोग से कार्य करेगी। उच्च न्यायालय जबलपुर से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में सचिव एंव अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोकनगर द्वारा कोरोना वायरस के आपदा प्रबंधन में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए स्वेच्छा से कार्य करने को तत्पर पैरालीगल वॉलेंटियर्स के नाम, मोबाईल नम्बर की जानकारी के साथ सूची जिला कलेक्टर अशोकनगर को प्रेषित की है। जिसके अनुसार जिले के 56 पैरालीगल वॉलेंटियर्स स्वेच्छा से कोरोना महामारी के आपदा काल में लॉक डाउन के दौरान असंगठित एवं निम्न आय वाले गरीब लोगों तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीय विधिक सेवा टोल फ्री नंबर 15100 है। साथ ही विधिक सहायता अधिकारी का मोबाईल नंबर 9425091587 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर्स भी करेंगे प्रशासन का सहयोग
Wednesday, April 08, 2020
0
Tags