जिला अस्पताल अनूपपुर को एम.बी. पावर जैतहारी ने 20 लाख रूपये लागत के दो वेंटिलेटर दान किये हैं। ये वेंटिलेटर पिछले दिनों कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर और पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा की उपस्थिति में भेंट किये गयें। अब जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की संख्या एक से बढ़कर तीन हो गयी है।
जन सहयोग से कलेक्ट्रेड में लगी ऑटोमेटिक सेनेटाइजेशन मशीन
छिन्दवाड़ा में उबेद नगर के हजैफी खान ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिये एसडीएम श्री अतुल सिंह को ऑटोमेटिक सेनेटाइजेशन मशीन सौंपी है। हजैफी खान ने यह मशीन व्यक्तिगत खर्चे पर स्वयं बनाई है। इस मशीन को कलेक्ट्रेड के मुख्य पर लगाया गया है। मशीन के माध्यम से आने-जाने वाले लोग सेनेटाइज हो रहे हैं।